scorecardresearch
 

सीरिया में हिंसा जारी, मृतकों की संख्या 31

सीरिया में सरकारी सेना द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले होम्स और कुसयर में गोलीबारी किए जाने के बीच विभिन्न हिंसक घटनाओं में 31 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
X
सीरिया विद्रोह
सीरिया विद्रोह

सीरिया में सरकारी सेना द्वारा विद्रोहियों के कब्जे वाले होम्स और कुसयर में गोलीबारी किए जाने के बीच विभिन्न हिंसक घटनाओं में 31 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement

सीरियाई आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि हिंसा में 31 लोग मारे गए हैं. मृतकों में 16 नागरिक, 11 सरकारी सैनिक और चार विद्रोही शामिल हैं.

ब्रिटेन आधारित इस संस्था ने बताया कि होम्स के कई इलाकों में सैनिकों ने हमले तेज कर दिए हैं ताकि विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर को वापस लिया जा सके.

उत्तरी प्रांत इदलीब में सैनिकों ने अरीहा पर गोलाबारी की और मशीन गनों से गोली चलाई, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए हैं.

Advertisement
Advertisement