scorecardresearch
 

आंध्र: शराब कांड में मृतकों की संख्या 17 हुई

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सोमवार को 17 पहुंच गई. साथ ही जिले में जहरीली शराब पीने की एक ताजा घटना में 15 लोग बीमार हो गए हैं.

Advertisement
X
जहरीली शराब
जहरीली शराब

Advertisement

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या सोमवार को 17 पहुंच गई. साथ ही जिले में जहरीली शराब पीने की एक ताजा घटना में 15 लोग बीमार हो गए हैं.

कृष्णा जिला के जिलाधिकारी एस. ए. एम. रिजवी ने बताया कि जिले के पोरता नगर आदिवासी इलाके में हुई इस घटना में एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. फिलहाल विजयवाड़ा और मयलावरम के अस्पतालों में 24 लोगों का इलाज चल रहा है.

आदिवासी इलाके के निवासियों ने 31 दिसंबर को जहरीली शराब का सेवन किया था जिस कारण रविवार रात तक 16 लोगों की मौत हो गई थी. आबकारी एवं प्रतिबंध उपायुक्त अरविंद सिंह ने सर्किल इंस्पेक्टर और मयलावरम के आबकारी एवं प्रतिबंध केन्द्र के दो सब-इंस्पेक्टरों को कर्तव्य पालन में लापरवाही के मामले में निलंबित कर दिया है.

Advertisement

राज्य आबकारी मंत्री एम. वेंकट रमना ने कहा कि जहरीली शराब पीने के बाद निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों के इलाज का खर्च सरकार वहन कर सकती है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को घर, शिक्षा और रोजगार दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement