scorecardresearch
 

मुबारक को मस्तिष्क आघात, हालत चिंताजनक

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को मस्तिष्क आघात हुआ है और उन्हें यूरा जेल से समीपवर्ती मादी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
हुस्नी मुबारक
हुस्नी मुबारक

मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को मस्तिष्क आघात हुआ है और उन्हें यूरा जेल से समीपवर्ती मादी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement

मुबारक उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. सरकारी टीवी के अनुसार, 84 वर्षीय मुबारक की हालत गंभीर है और उन्हें कृत्रिम श्वांस यंत्र पर रखा गया है. सरकारी समाचार एजेंसी एमईएनए ने पूर्व में कहा था कि उनका हृदय काम नहीं कर रहा है और उसे फिर से सक्रिय करने की कोशिश की जा रही है.

बाद में एजेंसी ने कहा कि जेल के अधिकारियों ने आघात के इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया क्योंकि उनकी तबियत तेजी से बिगड़ रही थी. उनके शरीर में जमे रक्त के थक्कों को खत्म करने के लिए उन्हें दवाएं भी दी गईं.

मुबारक को जेल से बाहर लाने पर जनता का गुस्सा भड़क सकता है. लोगों को संदेह है कि सुरक्षा और सैन्य अधिकारी पूर्व राष्ट्रपति के लिए सहानुभूति रखते हैं और उनके इलाज को खास महत्व दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement