व्हाइट हाउस में जहां बैठकर राष्ट्रपति बराक ओबामा, ऑपरेशन लादेन पर नज़रें गड़ाए हुए थे. वो था सिचुएशन रूम. आपको बताते हैं कि सिचुएशन रूम क्या होता है.
सिचुएशन रूम वो जगह होती है जहां से किसी जंग या ऑपरेशन पर नज़र रखी जा सकती है. सिचुएशन रूम का इस्तेमाल ख़ास तौर पर तब होता है जब विदेशी धरती पर कोई ऑपरेशन चल रहा हो. इस हॉल में ख़ुफ़िया जानकारी मुहैया कराने वाली टेक्नालोजी और हाईटेक संचार माध्यम उपलब्ध होते हैं. यहां बैठे-बैठे किसी ऑपरेशन की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकती है.
अमेरिका के व्हाइट हाउस का सिचुएशन रूम 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी ने तैयार करवाया था. ये व्हाइट हाउस के पश्चिमी विंग में ज़मीन के नीचे बना हुआ है. 5 हज़ार वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले सिचुएशन रूम का इस्तेमाल राष्ट्रपति ओबामा और उनके सलाहकार करते हैं.
राष्ट्रपति इस हॉल में बैठे-बैठे अपनी सेना को निर्देश दे सकते हैं. इसी कमरे में बैठे-बैठे दुनिया के किसी भी हिस्से पर चौबीसों घंटे नज़र रखी जा सकती है.