चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पछाड़कर दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन गए हैं. अमेरिकी पत्रिका ‘फोर्ब्स’ की दुनिया के 68 शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में ओबामा पिछड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
‘फोर्ब्स’ की दुनिया के शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं. दुनिया की ताकतवर हस्तियों की 2010 की सूची में सोनिया गांधी नौवें स्थान पर हैं, जबकि मनमोहन 18वें स्थान पर हैं.
भारत के अरबपति उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी तथा टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा के अलावा सूची में इस्पात कंपनी आर्सेलरमित्तल के लक्ष्मी निवास मित्तल को भी स्थान मिला है.
धरती पर 6.8 अरब लोगों की आबादी में से ‘फोर्ब्स’ ने दुनिया के 68 ऐसे लोगों की सूची तैयार की है, जो दुनिया में अपना प्रभाव रखते हैं. इस सूची में राष्ट्राध्यक्ष, धार्मिक क्षेत्र की हस्तियां, उद्यमी आदि शामिल हैं.
चीन के राष्ट्रपति, 67 वर्षीय जिंताओ को सूची में शीर्ष स्थान इस आधार पर दिया गया है कि वह धरती पर किसी अन्य की तुलना में सबसे ज्यादा लोगों के सर्वोपरि राजनीतिक नेता हैं. साथ ही दुनिया की लगभग 20 फीसद आबादी यानी 1.3 अरब लोगों पर उनका ‘तानाशाही’ वाला नियंत्रण है.
‘फोर्ब्स’ ने कहा है कि पश्चिमी देशों की तुलना में दुनिया की सबसे बड़ी सेना के प्रमुख हू नदियों का रुख बदल सकते हैं, शहर बसा सकते हैं, विरोधियों को जेल में डाल सकते हैं और इंटरनेट को सेंसर कर सकते हैं, और इसमें उन्हें किसी तरह की अफसरशाही के विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा.{mospagebreak}
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस साल सूची में फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पिछले साल वह सूची में शीर्ष पर थे. अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को झटका लगा है और राष्ट्रपति का प्रतिनिधि सभा में समर्थन खत्म हो गया है. अब सिर्फ सीनेट में ही उनके पास समर्थन बचा है.
‘फोर्ब्स’ ने कहा है कि पिछले साल दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति का यह एक तरह से नीचे आना है. अपने कार्यकाल के पहले दो साल के दौरान उन्हें भारी सुधार किए हैं, पर अगले दो साल के दौरान उनके लिए अपने एजेंडा को लागू करना मुश्किल होगा.
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दुनिया की शक्तिशाली हस्तियों की सूची में नौवां स्थान मिला है. हालांकि दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं की सूची में सोनिया को स्थान नहीं मिला था. 63 वर्षीय गांधी को हाल में रिकार्ड चौथी बार पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. ‘फोर्ब्स’ ने लिखा है कि गांधी अब अपने 40 वर्षीय पुत्र राहुल को प्रधानमंत्री पद के लिए तैयार कर रही हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जवाहर लाल नेहरू के बाद भारत का दुनिया में सबसे ज्यादा सराहना पाने वाला प्रधानमंत्री माना जाता है. सूची में सिंह को 18वें स्थान पर रखा गया है.{mospagebreak}
इस सूची में सउदी शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज अल सौद को तीसरे तथा रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमिर पुतिन को चौथे स्थान पर रखा गया है. पोप बेनेडिक्ट 16वें को पांचवें और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को छठे स्थान पर रखा गया है.सूची में शामिल अन्य हस्तियों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सातवें, फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नान्के आठवें तथा धार्मिक गुरु दलाई लामा 39वें स्थान पर हैं.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी को ‘फोर्ब्स’ की सूची में 29वां स्थान मिला है. ‘फोर्ब्स’ ने लिखा है कि कयानी ने बाढ़ के दौरान देश की स्थिति को संभाला, वह पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी का नियंत्रण करते हैं.
हाल में उन्होंने राष्ट्रपति जरदारी तथा प्रधानमंत्री गिलानी से अपने 60 सदस्यीय मंत्रिमंडल से भ्रष्ट सदस्यों को हटाने को कहा है. इस साल जुलाई में उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है.{mospagebreak}
उत्तर कोरिया के नेता किम जान्ग इल सूची में 31वें स्थान पर हैं. हालांकि, 68 साल के जान्ग की सेहत इस समय खराब है. सूची में शामिल अन्य विश्व नेताओं में ब्राजीली राष्ट्रपति डिल्मा राउसेफ (16), फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (19), अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन (20), इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू (24), संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून (41) शामिल हैं.उद्योग जगत की हस्तियों में माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स शक्तिशाली लोगों की ‘फोर्ब्स’ की सूची में दसवें स्थान पर हैं. न्यूज कार्प के सीईओ रूपर्ट मर्डोक सूची में 13वें स्थान पर हैं.
इनके अलावा एपल के सीईओ स्टीव जाब्स (17), गूगल के सह संस्थापकों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन (22), बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफे (33), फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग (40), एक्सान मोबिल के सीईओ रेक्स टिलरसन (49) और मीडिया हस्ती ओप्रह विन्फ्रे (64) को भी सूची में स्थान मिला है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सूची में 34वें स्थान पर हैं. वहीं दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी लक्ष्मी निवास मित्तल को सूची में 44वां स्थान मिला है. टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा सूची में 61वें स्थान पर हैं.