scorecardresearch
 

ट्विटर पर शावेज के 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स

पश्चिमी ताकतों को लगातार चुनौती देने वाले तेज तर्रार नेता और वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की धाक ट्विटर पर भी बरकरार है. ट्विटर पर शावेज को कुल 30 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
X
ह्यूगो शावेज
ह्यूगो शावेज

पश्चिमी ताकतों को लगातार चुनौती देने वाले तेज तर्रार नेता और वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की धाक ट्विटर पर भी बरकरार है. ट्विटर पर शावेज को कुल 30 लाख लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement

फॉलोअर्स की इतनी बड़ी संख्या ने शावेज को इस साइट का सबसे प्रसिद्ध लातिन अमेरिकी राजनेता बना दिया है. जैसे ही शावेज के फॉलोअर्स की संख्या तीस लाख हुई, उसके कुछ ही समय में उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे तीस लाख फॉलोअर्स को मैं एक विशेष धन्यवाद भेजता हूं.

हम इस मंच का प्रयोग अपने विचारों की लड़ाई जारी रखने के लिए करेंगे.’ कैंसर से लड़ रहे शावेज ने अपना ट्विटर अकाउंट अप्रैल 2010 में खोला था, ताकि विपक्षी पार्टियों के द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे सोशल मीडिया का वे भी जवाब दे सकें.

जल्द ही शावेज ने कई हजार फॉलोअर्स को आकषिर्त कर लिया. इनमें से कुछ ने तो शावेज को घर या नौकरी दिलवाने के लिए भी अनुरोध किया. शावेज अपनी पहली कैंसर सर्जरी के बाद से ट्विटर पर ज्यादा सक्रिय हो गए थे.

Advertisement

वे जून 2011 में अपनी पहली और फिर फरवरी में दूसरी सर्जरी करवा चुके हैं.

57 वर्षीय शावेज 1999 में सत्ता में आए थे. फिलहाल वे अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए एक ‘क्रांतिकारी समाजवादी’ के तौर पर दौड़ में शामिल हैं.

इनका सामना मिरांडा राज्य के युवा राज्यपाल हेनरीके केपरील्स और मध्य-वाम प्रत्याशी के साझे विपक्ष से है.

लातिन अमेरिका में शावेज वामपंथ का एक जाना पहचाना चेहरा हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि 7 अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए वे तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement