scorecardresearch
 

लेह में फिर से मुस्कान लौटाने आया हूं: आमिर

बाढ़ प्रभावित लेह के लिए धन जुटाने के मिशन पर निकले बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि देश को एकजुट होकर त्रासदी के इस क्षण में सहायता के हाथ बढ़ाने चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

बाढ़ प्रभावित लेह के लिए धन जुटाने के मिशन पर निकले बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने कहा कि देश को एकजुट होकर त्रासदी के इस क्षण में सहायता के हाथ बढ़ाने चाहिए.

आमिर ने कहा कि देश भर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने लेह का दौरा करने का निर्णय किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता कर सकें.

आमिर ने कहा कि मेरे व्यक्तिगत योगदान के अलावा हम सभी को एक देश के तौर पर योगदान करना चाहिए क्योंकि यह बड़ी त्रासदी है. इस घड़ी देश भर के लोगों को लेह के लोगों से संपर्क करना चाहिए. मैं यहां यह देखने आया हूं कि उन्हें किस तरह के सहायता की जरूरत है ताकि हम धन जुटा सकें.

विमान से मंगलवार को लेह पहुंचने वाले आमिर सोमवार को ड्रूक व्हाइट लोटस स्कूल का दौरा करेंगे जहां उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की शूटिंग की थी. बौद्ध ड्रूकपा नेता ग्यालवांग ड्रूकपा द्वारा संचालित स्कूल सात अगस्त को बादल फटने की घटना में काफी प्रभावित हुआ था.

Advertisement

सुबह की उड़ान से लेह पहुंचने वाले 44 वर्षीय आमिन को विमान में खराबी आने से दिल्ली लौटना पड़ा. उन्होंने दूसरी उड़ान पकड़ी और दोपहर में लेह पहुंचे. आमिर ने कहा कि वह प्रभावित लोगों और स्कूल के पुनर्वास के लिए कोष इकट्टा करने का प्रयास करेंगे.

Advertisement
Advertisement