बिहार दौरे पर प्रदेश की राजधानी पटना में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि राज व उद्धव ठाकरे से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने यह बात स्पष्ट करने की कोशिश की कि उन्होंने पिछले भाषण में उद्धव ठाकरे को निशाना नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ भारत की चिंता है.
राहुल गांधी ने कहा कि वे उन पार्टियों की विचारधारा के खिलाफ हैं, जो उत्तर भारतीयों को महाराष्ट्र में रोकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर भारतीयों को कहीं रोका गया, तो वे चुप नहीं रहेंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में छात्रों को संबोधन के दौरान कहा था कि शिवसेना और एमएनएस को यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकी हमले में एनएसजी के जिन कमांडो ने आतंकियों को पस्त किया था, उनमें से कई यूपी और बिहार के थे. इस पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में उद्धव ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी ने मुंबई हमले के दौरान एनएसजी में शामिल बिहार और यूपी के जवानों का जिक्र कर उन वीरों का अपमान किया है, जो आतंकी हमले में शहीद हो गए.