scorecardresearch
 

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्कैंडल स्वामी बन गया हूं मैं: नित्यानंद

बलात्कार के आरोपों में 53 दिन तक जेल में काटने के बाद जमानत पर रिहा स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने कहा है कि एक अभिनेत्री के साथ दिखाये गये वीडियो ने उनके सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है और यह इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्कैंडल बन गया.

Advertisement
X

बलात्कार के आरोपों में 53 दिन तक जेल में काटने के बाद जमानत पर रिहा स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने कहा है कि एक अभिनेत्री के साथ दिखाये गये वीडियो ने उनके सामाजिक जीवन को प्रभावित किया है और यह इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्कैंडल बन गया.

Advertisement

32 वर्षीय नित्यानंद ने कहा, ‘‘आध्यात्मिक तरीके से कुछ नहीं बदलता क्योंकि सचाई हमेशा समान रहती हैं, लेकिन मैं कह सकता हूं कि सामाजिक तौर पर कई चीजें बदल गयी हैं. मैं यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले गुरुओं में होता था और अब मैं यूट्यूट पर सबसे अधिक देखे जाने वाले स्कैंडल में शामिल हो गया हूं.’’

नित्यानंद ने खुद को महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों से बचाते हुए कहा कि उनके इस कार्यक्रम में अब तक 23 लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया है. नित्यानंद ने कहा, ‘‘मेरे आश्रम में आठ से 80 साल तक की आयु की महिलाएं रहती हैं. सीआईडी ने इस साल मार्च से बार बार अपील की है, उसके बाद भी एक भी महिला ने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी.’’ बाबा के अनुसार, ‘‘आश्रम में हर दिन दर्शन और आशीर्वाद के लिए 300 से अधिक महिलाएं आती हैं.’’{mospagebreak}नित्यानंद ने कहा, ‘‘तीन महीने के बाद अब मुझे लगता है कि दर्शनार्थी और जनता सचाई समझने लगे हैं. इन सभी सवालों का जवाब स्वत: ही आ रहा है. मुझे अपनी छवि साफ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि समय पर सच सामने आ जाएगा.’’ गत मार्च में एक वीडियो में नित्यानंद को तमिल सिनेमा की एक जानीमानी अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखाया गया था और इस वीडियो को स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया.

Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि इस घटना से किस तरह की मानसिक स्थिति हुई है, उन्होंने कहा कि जितने भी धर्मावलंबियों ने इस तरह की स्थिति का सामना किया, वे और मजबूत हुए हैं. यह सभी के लिए जबरदस्त सीखने वाला अनुभव रहा.{mospagebreak}नित्यानंद ने कहा, ‘‘कुछ लोग अफवाहों से दूर रहे. कुछ विचलित हुए लेकिन अफवाहें साफ होने के बाद वापस आ रहे हैं.’’ अदालत द्वारा उपदेशों से दूरी बनाने के दिशानिर्देश के बाद भी क्या वह अपने मिशन के काम में लगे रहेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मेरी चिंता मेरे आश्रमवासियों, श्रद्धालुओं और इस रास्ते पर चलने वाले तथा आध्यात्मिक ज्ञान पाने वाले लोगों के लिए है, लेकिन मैं उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करुंगा.’’ उन्होंने कहा कि अंत में न्याय सामने आएगा.

जब नित्यानंद से पूछा गया कि क्या वह उस अभिनेत्री के साथ अब भी संपर्क में है, जिसे उनके साथ वीडियो में दिखाया गया था. इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement