'तारे जमीं पर' फिल्म में अभिनय के बाद लोकप्रियता बटोरने वाले बाल कलाकार दर्शील सफारी ने टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी कार्यक्रम 'झलक दिखला जा' के सेट पर माधुरी दीक्षित एवं प्रियंका चोपड़ा का भी मन मोह लिया.
इस कार्यक्रम में आने वाले 12 प्रतिभागियों में शामिल दर्शील (16 वर्ष) ने 'चौदहवीं का चांद हो' गाने पर माधुरी के साथ डांस किया. माधुरी इस शो में जज की भूमिका में हैं.
शो के सेट पर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद प्रियंका के साथ भी दर्शील ने इस गाने पर डांस किया. अंतरराष्ट्रीय रियलिटी शो 'डांसिंग विद स्टार्स' पर आधारित 'झलक दिखला जा' का पांचवां संस्करण 16 जून से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा.