कैंसर का इलाज कराने के बाद अमेरिका से स्वदेश लौटे क्रिकेटर युवराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि मैदान पर फिर से उनकी वापसी होगी. उन्होंने कहा कि मैदान पर वापसी के लिए उन्हें 2 माह का वक्त चाहिए.
युवराज ने बड़ी दिलेरी के साथ मीडिया के सामने अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि इलाज के साथ सकारात्मक सोच के जरिए उन्होंने इस बीमारी को मात दी.
गुड़गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युवराज सिंह ने अपने सभी दोस्तों का शुक्रिया अदा करते हुए इलाज की दास्तान सुनाई. उन्होंने कहा कि पहले के 6 महीने तो कैंसर बीमारी तय होने में ही लग गए. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान उनकी मां साथ थीं.
युवराज ने कहा कि उन्हें खांसी और उल्टी होती थी और खांसी में खून भी आता था. युवराज ने कहा कि उन्होंने किसी को यह नहीं दिखाया कि उन्हें तकलीफ है. इलाज के दौरान अपने नजरिए के बारे में युवराज ने कहा कि सोच तो सकरात्मक ही रखनी होती है. उन्होंने कहा कि अब वे खुश और संतुष्ट हैं.