रुचिका छेड़छाड़ मामले में सजा पाए हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एस. पी. एस. राठौड़ ने मीडिया पर तन्ज कसते हुए संवाददाताओं से कहा कि अगर उन्होंने उसे और नुकसान पहुंचाया तो उसकी मुस्कुराहट और चौड़ी होती जाएगी क्योंकि उसने मुश्किल परिस्थितियों में मुस्कुराने का फन जवाहरलाल नेहरू से सीखा है.
रुचिका कांड में सीबीआई की विशेष अदालत से छह माह की सजा पाने के बाद चेहरे पर आई मुस्कुराहट को लेकर खासी बातें किये जाने पर मीडिया को झिड़की देते हुए राठौड़ ने यह भी कहा कि वह न्यायिक तंत्र को ध्वस्त नहीं करेंगे जैसा कि मीडिया कर रहा है. रुचिका छेड़छाड़ मामले में जिला एवं सत्र अदालत से जमानत मिलने के बाद अपनी कार से उतर रहे राठौड़ ने उसकी प्रतिक्रिया जानने के लिये पहुंचे संवाददाताओं से रुखा बर्ताव किया. उसका यह रवैया सम्भवत: इसलिये भी नजर आया क्योंकि उसने अदालत में कहा था कि उसे मीडिया के परीक्षण की वेदी पर रखा जा रहा है.
राठौड़ ने कहा कि मैं पूछताछ के विषय में कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मैं कुछ कहूं, तो निश्चित रूप से मैं अपनी मुस्कुराहट के बारे में बोलूंगा जिसके बारे में आप लोग काफी बातें कर चुके हैं. मैंने मुश्किल वक्त में भी मुस्कुराना पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से सीखा है. अगर आप मुझे और अधिक नुकसान पहुंचाने में कामयाब हो गए तो मैं और मुस्कुराउंगा.