scorecardresearch
 

देव पटेल के साथ कभी काम नहीं करूंगी: फ्रीडा पिंटो

ऑस्कर के आठ पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेयनेयर’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले देव पटेल और फ्रीडा पिंटो अब शायद बड़े पर्दे पर साथ नजर न आएं. फ्रीडा का कहना है कि वह और उनके करीबी दोस्त देव अब कभी साथ काम नहीं करेंगे.

Advertisement
X
फ्रीडा पिंटो
फ्रीडा पिंटो

Advertisement

ऑस्कर के आठ पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेयनेयर’ में बेहतरीन अभिनय करने वाले देव पटेल और फ्रीडा पिंटो अब शायद बड़े पर्दे पर साथ नजर न आएं. फ्रीडा का कहना है कि वह और उनके करीबी दोस्त देव अब कभी साथ काम नहीं करेंगे.

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक 26 वर्षीय फ्रीडा ने कहा कि मैं उसके साथ काम नहीं करूंगी, लेकिन इसका कुछ गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. देव ने भी यही बात कही थी, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

देव के साथ अपने रिश्ते के संदर्भ में पिंटो ने कहा कि मेरे माता-पिता देव के अभिभावकों से मिले थे. यह हमारी सभ्‍यता का हिस्सा है कि एक परिवार दूसरे से मिलता है. मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार वालों को देव पसंद आया होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement