scorecardresearch
 

काश, मैं 20 साल छोटा होता: रतन टाटा

टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने कहा है कि उन्हें केवल इस बात का मलाल है कि उनकी उम्र 20 साल कम क्यों नहीं है. हालांकि वह देश के सबसे बड़े उद्योग साम्राज्य के शीर्ष पद पर बने रहने को तरस नहीं रहे हैं.

Advertisement
X
रतन टाटा
रतन टाटा

टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा ने कहा है कि उन्हें केवल इस बात का मलाल है कि उनकी उम्र 20 साल कम क्यों नहीं है. हालांकि वह देश के सबसे बड़े उद्योग साम्राज्य के शीर्ष पद पर बने रहने को तरस नहीं रहे हैं.

Advertisement

टाटा ने कहा, ‘मुझे महज इस बात का एहसास होता है कि यह एक उत्साहजनक समय है. मुझे केवल इस बात का मलाल है कि मैं 20 साल छोटा नहीं हूं क्योंकि भारत एक बहुत ही उत्साहजनक समय से गुजर रहा है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह टाटा समूह में बने रहना चाहेंगे, 73 वर्षीय टाटा ने न में जवाब दिया और स्पष्ट किया, ‘नहीं नहीं, मैंने कहा कि काश मैं 20 साल छोटा होता. मैंने यह नहीं कहा कि मैं 20 साल तक बने रहना चाहता हूं.’

टाटा दिसंबर, 2012 में टाटा समूह से सेवानिवृत्त होने वाले हैं और उनका उत्तराधिकारी तलाशने के लिए पिछले साल अगस्त में ही एक खोज समिति का गठन किया जा चुका है. टाटा के इस बयान से कुछ ही दिन पहले खोज समिति के सदस्य आरके कृष्ण कुमार ने कहा था कि समिति को सही व्यक्ति तलाशने में दिक्कतें आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement