चारों तरफ से घिरी किंगफिशर एयरलाइंस को बकाए का भुगतान न करने के कारण आईएटीए की दो और सुविधाएं नहीं मिलेंगी जिससे कंपनी की एजेंट के जरिए सवारी और माल बुकिंग प्रभावित होगी. किंगफिशर ने कहा है कि उसने इन बुकिंग के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है.
इंटरनैशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने इससे पहले बुधवार को किंगफिशर को अपने क्लियरिंग हाउस (आईसीएच) से निलंबित किया था. कंपनी को अब बिलिंग और निपटान योजना (बीएसपी) और कार्गो खाता निपटान प्रणाली (कैस) से निलंबित किया गया है.
आईएटीए के प्रवक्ता ने सिंगापुर से एक बयान में कहा, ‘बीएसपी और कैस में भागीदारी बकरार रखने के लिए अनिवार्य के अनुरूप किंगफिशर द्वारा नकदी जमा न करने के कारण विमानन कंपनी को निलंबित कर दिया गया.’ बीएसपी और कैस से घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर विमानन कंपनियों और यात्रा व माल परिवहन संबंधी एजेंटों के बीच बिक्री, भुगतान आदि में सुविधा होती है.
आईएटीए के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसपी और कैस से निलंबन का मतलब है कि विमानन कंपनी आईएटीए से संबद्ध एजेंटों के जरिए बिक्री और बुकिंग के लिए इन सुविधाओं को फायदा नहीं उठा पाएगी.
उन्होंने कहा कि विमानन कंपनी प्रत्यक्ष रूप से एजेंटों के जरिए काम करने के लिए आजाद है लेकिन बीएसपी और कैस की सुविधा किंगफिशर को तभी मिलेगी जबकि वह पूरी आवश्यक राशि का भुगतान कर देगी.