हिंदुस्तान अपनी आजादी और गणतंत्र का जश्न मना रहा है लेकिन इस खुशी पर आतंकी साजिश का साया भी मंडरा रहा है. खुफिय़ा विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसमे ये रिपोर्ट है कि दिल्ली और दूसरे 6 शहरों को कई आतंकी साथ मिलकर अपना निशाना बना सकते हैं.
वक्त है जश्न का, अभिमान का और आजादी के अहसास को जीने का लेकिन हिंदुस्तान की खुशी के इस मौके पर ग्रहण लगाएं बैठी है एक साजिश भी. ये आतंकवादियों की साजिश है देश के दिल दिल्ली में को लहू लुहान करने की.
देश के खुफिया विभाग यानी आईबी ने जारी किया है हाई अलर्ट जिसके मुताबिक आतंकवादी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में खून की होली खेलने की साजिश कर रहे हैं. आईबी के माने तो अपने साजिश को अंजाम देने के लिए कई आतंकी संगठनों ने आपस में हाथ मिला लिए हैं.
आईबी ने गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजकर उसे पहले ही आगाह कर दिया है. दिल्ली शुरू से आंतकियों के खतरनाक इरादों और उनकी करतूतो को झेलती आई है लेकिन इस बार मौका है गणतंत्र दिवस का. हम आपको ये भी बता दें कि दिल्ली के अलावा दूसरे 6 शहरों पर भी है आतंकियों की बुरी नजर.
जब जब पूरा देश शान के साथ तिरंगा लहराने का जश्न मना रहा होगा, जब गणतंत्र के गांव शहरों में गूंज रहे होंगे. सूत्रों के मुताबिक तभी छिपकर बैठे आतंकियों के हमले की साजिश है. आईबी की रिपोर्ट इसलिए भी हमे बेहद सावधान करने वाली है हैं क्योंकि आतंकी भारत को जख्मी करने के लिए किसी भी तरह का हथियार इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए वो दिल्ली के किसी भी जगह को निशाना बना सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस पूरी साजिश के पीछे है पाकिस्तान की आईएसआई , जिसने पीओके में इसका पूरा खाका तैयार किया है. इस साजिश के लिए लश्कर, जैश, हिज्बुल भी आतंकवादी संगठन मिलकर काम कर रहे हैं.
हमले के लिए वो स्थानीय लोगों में घुसपैठ कर सकते हैं. उनकी दिल्ली के सड़के के किनारे कूड़ेदान में बम रखने की भी तैयारी है.
यही नहीं आतंकियों की नजर राजधानी के पार्किंग स्थलों पर भी है, जहां वो एक साथ बड़े नुकसान को अंजाम दे सकते हैं.
बड़े पैमाने पर तबाही मचाने के लिए कार बम के इस्तेमाल करने की भी आशंका है. सूत्रों के मुताबिक इस खतरनाक साजिश के लिए आतंकी बेहद खतरनाक और आधुनिक हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दिल्ली ही नहीं देश के 6 दूसरे शहरों पर भी है दहशतगर्दों की नापाक नजर. सूत्रों के मुताबिक मुंबई बैंगलोर, हैदराबाद, सूरत,अहमदाबाद और जयपुर भी है आतंक के रडार पर.
बेशक देश के दुश्मन गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंक का जाल बिछाने की कोशिश कर रहे हों लेकिन भारत भी तैयार है कि आतंकियों के हर साजिश पर धूल झोंकने के लिए. क्योंकि हम सजग, सतर्क और सावधान हैं.