बॉलीवुड़ हीरोइन नूपुर मेहता एक बार फिऱ सुर्खियों में हैं. क्योंकि मैच फिक्सिंग के मामले में उनसे पूछताछ करने के लिए सोमवार को आईसीसी के अफसर मुंबई पहुंचे. मुंबई में हुई पूछताछ के बाद नूपुर ने दावा किया कि उन्हें सारे आरोपों से क्लीन चिट मिल गई है. लेकिन अभी आईसीसी का दावा आना बाकी है.
मैच फिक्सिंग पर स्टिंग का जिन्न एक बार फिर बाहर आ चुका है और एक बार फिर चर्चा में हैं बॉलीवुड की हीरोइन नूपुर मेहता.
नूपुर मेहता से आसीसी अफसरों ने मुंबई में मैच फिक्सिंग को लेकर पूछताछ की है. नूपुर से श्रीलंका के खिलाड़ियों, श्रीलंका के बोर्ड और आईसीसी से संबंधों पर पूछताछ की गई.
इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक नूपुर से 2009 के 20-20 टूर्नामेंट को लेकर भी पूछताछ की गई. ये पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली और नूपुर मेहता का दावा है कि पूछताछ में आईसीसी अफसरों ने उन्हें क्लीन चिट दे दी.
नूपुर मेहता का नाम विवादों में आया था संडे टाइम्स के एक स्टिंग ऑपरेशन से.. एक बुकी पर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद दावा किया गया था कि भारत पाकिस्तान के बीच हुआ 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल फिक्स था.
क्रिकेटर्स को फिक्सिंग के जाल में फंसाया गया था और इसके लिए जिस एक्ट्रेस का इस्तेमाल किया गया वो थी नूपुर मेहता. लेकिन इन आरोपों को नूपुर सिरे से खारिज करती रही हैं.
इस मामले में सफाई देने सामने आई नूपुर मेहता ने श्रीलंका के खिलाड़ी तिरकरत्ने दिलशान का नाम लेकर हड़कंप मचा दिया.
नूपुर ने दावा किया कि वो दिलशान से 2009 में टी-20 वर्ल्डकप के दौरान इंग्लैंड में मिली थीं. और कहा कि मैं दिलशान के संपर्क में थी और उनके साथ कैसिनो भी गई थी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं क्रिकेट मैच फिक्सिंग में लिप्त थी. ये मेरी निजी जिंदगी है और मेरे किसी भी संबंध को बड़े आरोपों से नहीं जोड़ा जा सकता. मैं सिंगल और आकर्षक लड़की हूं.. और कहीं भी जाने, किसी से भी मुलाकात करने के लिए मैं आजाद हूं.
नूपुर मेहता बॉलीवुड की हीरोइन हैं और सन्नी देओल के साथ जो बोले सो निहाल फिल्म में काम कर चुकी हैं. लेकिन क्रिकेट के सितारों से नूपुर की कैसी जान पहचान है. इसी सवाल के जवाब की तलाश में है आईसीसी.