आउट ऑफ कंट्रोल हो चुकी महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली है. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद तीन बैंकों ने पीएलआर में कमी करने का एलान किया है. ICICI, IDBI और PNB ने कर्ज दरों को चौथाई फीसदी कम करने का एलान किया है. जाहिर है राहत की ये खबर महंगाई की आग में मरहम का काम कर सकती है.
पीएनबी बैंक ने बयान में कहा कि उसने आधार दर में 0.25 प्रतिशत कटौती की है, जिससे यह 10.75 से कम होकर 10.50 प्रतिशत रह जाएगी. बैंकों की आधार दर वह दर होती है जिससे कम पर वह कोई कर्ज नहीं दे सकते हैं.
बैंक द्वारा की गई इस कटौती से आवास और कारपोरेट ऋण सस्ते होने की उम्मीद है. इसके अलावा बैंक ने एक करोड़ रुपये से कम की मियादी जमा पर भी ब्याज दरें 0.25 से 0.5 प्रतिशत तक कम कर दी हैं.
आइडीबीआइ बैंक ने भी कर्ज पर ब्याज दरों को घटा दिया है. उसने इनमें चौथाई फीसद की कटौती की है. बैंक ने जमा पर ब्याज दर भी आधा फीसद घटाई है. नई दरें 20 अप्रैल से प्रभावी होंगी.