scorecardresearch
 

ICICI बैंक का तिमाही मुनाफा 31 फीसदी बढ़ा

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ऋण अदायगी में सुधार के कारण 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 1901.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया.

Advertisement
X
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ऋण अदायगी में सुधार के कारण 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 1901.76 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया.

Advertisement

कंपनी ने शुक्रवार को एक नियमित सूचना में बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 1452 करोड़ रुपये था.

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बैंक की आय पिछले वर्ष की समान अवधि से 30 फीसदी अधिक 11403 करोड़ रुपये थी. बैंक ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 6465.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जो 2009-10 के 5151.4 करोड़ रुपये की तुलना में 25.5 फीसदी अधिक था.

बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने कहा, 'खुदरा एवं कॉरपोरेट सभी सेक्टरों में हमारी वृद्धि रफ्तार पकड़ चुकी है.'

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.01 फीसदी की बढ़त के सात 866.90 रुपये पर थे.

Advertisement
Advertisement