आईआईटी जेईई 2012 की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. फरीदाबाद के अर्पित अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं चंडीगढ़ के बिजोय कोचर और भिलाई निशांत कौशिक ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
गौरतलब है कि इस बार आईआईटी परीक्षा में चार लाख 79 हजार 6 सौ 42 छात्रों में हिस्सा लिया था. नतीजे आने के साथ इन छात्रों की किस्मत का फैसला हो गया. आईआईटी के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें.