बॉलीवुड का जलवा और अंतरराष्ट्रीय सितारों के रंगारंग कार्यक्रमों का संगम आईपीएल के पांचवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के आकर्षण का केंद्र रहे.
आईपीएल उद्घाटन में ग्लैमर के तड़के ने नई उंचाइयों को छुआ जब बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की अगुआई में कई सितारों ने वाईएमसीए कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन में अपना जलवा बिखेरा और अपनी प्रस्तुति से सबको झूमने को मजबूर कर दिया.
इसी साल पेट के दो आपरेशन के बाद वापसी कर रहे अमिताभ ने कार्यक्रम की शुरूआत ‘अगर मैं दोबारा जन्म लेता’ कविता के साथ की जिसे जाने माने गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है.
इस 69 वर्षीय स्टार अभिनेता की मजबूत आवाज और जानदार शैली तथा प्रख्यात नृत्य निर्देशक शामक दावर के निर्देशन में हुई नृत्य प्रस्तुति के समागन ने 54 दिनों तक नौ टीमों के बीच होने वाली तमाशाई क्रिकेट की जंग के उद्घाटन समारोह को ठोस शुरूआत दी.
दक्षिण अफ्रीका के बैंड फर्स्ट प्रोजेक्ट, संगीतकार डीजे रवि ड्रम्स और कोलोनियल कजन्स ने इसके बाद अपनी प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इसके बाद अपनी डॉन, डॉन टू और कमीने जैसी हिट फिल्मों पर नृत्य और स्टंट दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी मंच पर थिरकते हुए नजर आए.
भारत की डांस सनसनी चेन्नई के प्रभुदेवा ने इसके बाद अपना डांस प्रस्तुत किया और लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली. उन्होंने वांटेड और हमसे है मुकाबला जैसी फिल्मों के गानों पर डांस किया.
दो बार की गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम इसके बाद मंच पर उतरी और प्रियंका ने क्रिकेटरों के साथ हंसी मजाक किया और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कुछ सवाल भी पूछे. इस बॉलीवुड अदाकारा ने इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डग बोलिंजर और भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन को डांस के टिप्स भी दिए.
बॉलीवुड की ‘छम्मक छल्लो’ करीना कपूर ने इसके बाद अपनी फिल्मों ‘रा वन’ और ‘एजेंट विनोद’ के गानों पर डांस के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
‘ओपनिंग नाइट’ के दौरान सभी नौ टीमों के कप्तानों ने एमसीसी की क्रिकेट भावना शपथ पर हस्ताक्षर भी किए.
गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने इसके बाद ट्रॉफी को वापस पोडियम पर रख दिया और बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तथा आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी सभी कप्तानों के साथ मंच पर पहुंचे.
श्रीनिवासन ने कहा, ‘आईपीएल लगातार मजबूत होता रहा है और इसने खुद को श्रेष्ठ टूर्नामेंट के रूप में स्थापित किया है. बीसीसीआई को इस उपलब्धि पर गर्व है. लेकिन इस सफलता में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता, फ्रेंचाइजियों का जज्बा और सहायक स्टाफ और भारत तथा दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों की मदद का योगदान है.’
उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं भूले हैं कि कौन हमारे लिए खेल रहा है. बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट की शोभा बढ़ाने वाले क्रिकेटरों को जीवन में एक बार मिलने वाला मौका देगा. लंबे समय से खेल रहे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों को भी मौका मिलेगा. 185 से अधिक खिलाड़ियों को इससे फायदा होगा और हम वितरण इस साल से शुरू करेंगे. यह हमारी ओर से उन लोगों के लिए छोटा सा धन्यवाद है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की.’
शुक्ला ने इसके बाद पांचवें टूर्नामेंट की शुरूआत की घोषणा करते हुए कहा, ‘डीएलएफ इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र को लांच करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. यह ऐसा मंच है जहां स्तरीय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटर रणनीति और कौशल की कड़ी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते हैं. आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभा का मिलन मौके से होता है.’
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान ने इसके बाद अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रेडी’ के गाने ‘ढिंका चिका’ पर जलवा बिखेरा जबकि बॉडीगार्ड, वांटेड, पार्टनर और जब प्यार किया तो डरना किया जैसी फिल्मों के सुपर हिट गानों पर भी डांस किया.
बॉलीवुड के तड़के के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टार कैटी पैरी ने संगीतमय प्रस्तुति पेश करके लोगों को मोहित कर दिया. उन्होंने फायरवर्क्स और कैलीफोर्निया गर्ल्स जैसे अपने सुपरहिट गानों को पेश किया जिसके बाद लोगों ने उनसे और गाने की आग्रह किया. इसके बाद पटाखों की गूंज के साथ लगभग ढाई घंटे चले समारोह का अंत हुआ.