इंडियन प्रीमियर लीग-3 की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. आज मुंबई में सजी खिलाड़ियों की मंडी और सभी टीमों ने चुने अपने पसंद के खिलाड़ी. ऑक्शन के इस तौर में सरताज साबित हुए वेस्ट इंडीज के ऑल राउंडर पोलार्ड और न्यूज़ीलैंड के शेन बांड. वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोई भाव नहीं मिला. सीजन-3 की शुरुआत 12 मार्च से होनी है. इसके लिए सभी टीमें अपना दमखम बढ़ाने में जुटी हैं.
{mosimage}पोलार्ड के लिए 750,000 डॉलर की बोली लगी. मुंबई इंडियन्स ने उन्हें ट्राई ब्रेकर के जरिए हासिल किया. आईसीएल से नाता तोड़कर आए शेन बांड को भी 750,000 अमेरिकी डॉलर की कीमत मिली. उन्हें नाइट राइडर्स ने खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन कैंप को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक लाख डॉलर में खरीदा. चेन्नई ने लंका के पेरेरा को भी अपने साथ जोड़ा. उन्हें पचास हजार डॉलर की रकम मिली.
ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. राजस्थान रॉयल्स ने डेमियन मार्डिन को एक लाख की कीमत पर अपने साथ जोड़ा. दक्षिण अफ्रीका के यूसुफ अब्दुल्ला को किंग्स इलेवन पंजाब ने पचास हजार डालर में खऱीदा. किंग्स इलेवन ने मुहम्मद कैफ को भी अपने साथ जोड़ लिया. कैफ को दो लाख पचास हजार डॉलर की रकम मिली. वहीं वेस्ट इंडीज के बॉलर रोच को डेक्कन चार्जर्स ने खरीदा.
आईपीएल-3 के लिए हुए ऑक्शन में सबसे दमदार खिलाड़ी बनकर सामने आए वेस्ट इंडीज के केरोन पोलार्ड. पोलार्ड के लिए चार टीमों ने साढे सात लाख की बोली लगाई. पोलार्ड ने चैंपियन्स लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने लीग की चैंपियन बनी न्यू साउथ वेल्स टीम के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की थी. पोलार्ड ने सिर्फ 18 गेंदों में 54 रन ठोक डाले थे. पोलार्ड बिग हिटर माने जाते हैं. वो उपयोगी गेंदबाज भी हैं. मुंबई इंडियन्स की ओनर नीता अंबानी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने पोलार्ड को मुंबई टीम से जोड़ने की सलाह दी थी.
{mosimage}इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वायने पर्नेल की बोली लगी. उन्हें आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 610,000 डालर में खरीदा. भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को आइपीएल नीलामी के दूसरे दौर में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2,50,000 डालर में खरीदा.
{mospagebreak}न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज शेन बांड की शान भी ऑक्शन में खूब बुलंद हुई. उन्हें साढे सात लाख डालर की कीमत पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा. शेन बांड पहले आईसीएल के साथ जुड़े हुए थे लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में आईसीएल से नाता तोड़ लिया और आईपीएल के पाले में आ गए. बांड टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ फटाफट क्रिकेट में ही दम दिखाते हैं. पाकिस्तान के पेस बॉलर्स शोएब अख्तर और उमर गुल से किनारा करने के बाद कोलाकात टीम को बांड के आने से फायदा मिल सकता है.
{mosimage}आईपीएल ऑक्शन में टीम मालिकों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों में कोई भाव नहीं दिखाया. ऑक्शन के लिए पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया था लेकिन उनमें से किसी की किस्मत नहीं जागी. ऑक्शन शुरू होने के पहले पाकिस्तानी ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी को मोस्ट वांडेट खिलाड़ियों में गिना जा रहा था लेकिन उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया. उमर अकमल और उमर गुल जैसे सितारों को भी कोई भाव नहीं मिला. इससे उन खबरों को बल मिला जिनमें कहा गया था कि बीसीसीआई ने टीम मालिकों से कहा है कि वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने साथ नहीं जोड़ें.
{mosimage}राजस्थन रॉयल्स को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर भी किसी टीम ने भरोसा नहीं दिखाया. ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के 11 खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया था लेकिन इनमें से ज्यादातर की किस्मत नहीं जागी.
हाल में शिवसेना ने धमकी दी थी कि अगर ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हमले बंद नहीं हुए तो वो कंगारू खिलाड़ियों को भारत में नहीं खेलने देगी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा था कि वो आईपीएल में खेलने के पहले दोबारा सोचेंगे. खिलाड़ियों ने आखिरी फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर छोड़ दिया है. शायद यही वजह थी कि राजस्थान टीम को छोड़कर और किसी टीम ने कंगारू खिलाड़ियों को भाव नहीं दिया.