रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) से अनुबंधित कुछ शीर्ष खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में खेलने के लिये उनकी फीस की पहली किस्त नहीं मिली है.
सूची में भारतीय और विदेशी स्टार शामिल हैं, जिसमें कप्तान डेनियल विटोरी का नाम भी शामिल हैं. खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर एंड्रयू मैकडोनाल्ड को भी राशि नहीं मिली है जिसमें कुछ सहयोगी स्टाफ भी शामिल हैं.
हालांकि ऐसा पहली बार है जब आरसीबी ने भुगतान में देरी की हो लेकिन खिलाड़ी फ्रेंचाइजी अधिकारियों से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाने के कारण चिंतित हैं. आरसीबी के मालिक व्यवसायी विजय माल्या हैं.