scorecardresearch
 

आईपीएल चार में दस टीमें, 74 मैच

राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिये आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भाग लेने की बंबई उच्च न्यायालय से अनुमति मिलने के साथ ही इस टी20 क्रिकेट लीग के चौथे सत्र में अब दस टीमें हिस्सा लेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिये आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में भाग लेने की बंबई उच्च न्यायालय से अनुमति मिलने के साथ ही इस टी20 क्रिकेट लीग के चौथे सत्र में अब दस टीमें हिस्सा लेंगी.

आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक के बाद आज पूछने पर क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ‘अदालत ने फैसला दे दिया है. हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं.’ आईपीएल चार में अब दस टीमें होंगी जिनमें कोच्चि और पुणे की नयी टीमें शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि प्रारूप वैसा ही होगा जिसकी घोषणा सितंबर में की गई थी जब बोर्ड ने रायल्स और पंजाब के करार रद्द करने का फैसला किया था. दोनों टीमों ने इसे अदालत में चुनौती दी थी.

Advertisement

पांच सितंबर को संचालन परिषद द्वारा लिये गए फैसले के अनुसार आईपीएल चार में 70 लीग मैच और चार प्लेआफ मैच होंगे. हर टीम 14 मैच खेलेगी जिसमें सात अपने मैदान पर और सात बाहर होंगे.

टीमों को पांच पांच के दो समूहों में बांटा जायेगा. ग्रुप का फैसला रैंडम ड्रा से किया जाएगा.
इसी तरह से कौन सी टीम किस टीम से अपने घरेलू मैदान और दूसरी टीम के मैदान पर खेलेगी इसका फैसला भी रैंडम ड्रा से होगा.

Advertisement
Advertisement