scorecardresearch
 

आईपीएल अनियमितता की जांच जारी है: ED

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खेल मंत्रालय को सूचित किया है कि ट्वेंटी-20 आईपीएल क्रिकेट के विभिन्न सत्रों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में उसकी जांच जारी है. निदेशालय ने कि कहा कि अभी उनकी जांच अभियोजन के स्तर पर है.

Advertisement
X

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खेल मंत्रालय को सूचित किया है कि ट्वेंटी-20 आईपीएल क्रिकेट के विभिन्न सत्रों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में उसकी जांच जारी है. निदेशालय ने कि कहा कि अभी उनकी जांच अभियोजन के स्तर पर है.

खेल मंत्रालय ने मंत्री अजय माकन के निर्देश पर ईडी को 17 मई को पत्र लिखकर आईपीएल की तेजी से जांच की मांग की थी और इस मामले में उसकी कार्रवाई का स्तर पूछा था.

इस घटनाक्रम पर नजर रख रहे सू़त्रों ने कहा कि मंत्रालय को प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मिला है और उन्होंने सूचित किया है कि कथित उल्लघंन का यह मामला फारेक्स नियमों के अंतर्गत है जो अभियोजन के स्तर पर पहुंच गया है. फेमा नियमों के अंतर्गत भेजे गये नोटिस से दंड प्रकिया शुरू हो जायेगी.

Advertisement

निदेशालय ने यह भी बताया कि इसमें कितने नोटिस भेजे जा चुके हैं और इन दस्तावेजों से जितनी राशि का पता चला है, वह भी खेल मंत्रालय को बता दी गयी है. माकन ने कुछ महीने पहले लोकसभा को सूचित किया था कि आईपीएल और बीसीसीआई को फेमा उल्लघंन के तहत 19 नोटिस भेजे गये हैं. ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय ने जारी किये थे.

Advertisement
Advertisement