चौतरफा आलोचनाओं से घिरे इंडियन प्रीमियर लीग पर अब योगगुरू बाबा रामदेव ने साधा है निशाना. काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि आईपीएल को तुरंत बंद कर देना चाहिेए.
आईपीएल में पैसे के कारोबार पर गंभीर आरोप लगाते हुए रामदेव ने कहा कि इसमें दाऊद जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन का पैसा लगा है. इसके साथ उन्होंने टी 20 लीग को भारतीय संस्कृति पर हमला बताते हुए कहा कि आईपीएल से भारतीय संस्कृति तार-तार हो रही है.
यह पहला मौका नहीं है जब रामदेव ने आईपीएल के खिलाफ मोर्चा खोला है. रामदेव ने अकसर ही आईपीएल की पर सवाल उठाए हैं.
इसके अलावा एक बार फिर बाबा रामदेव ने काले धन के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि काले धन को देश में वापस लाने के प्रति सरकार में इच्छा शक्ति की कमी है. बाबा रामदेव ने मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर भी सवाल उठाए.