आतंकी अबू जिंदाल के हवाले से हुआ है बड़ा खुलासा. अबू जिंदाल ने बताया है कि क्रिकेट देखने के बहाने आतंकी करते हैं भारतीय ठिकानों की रेकी. जिंदाल ने बताया क्रिकेट या दूसरे खेलों के दौरान वीजा नियमों ने नरमी का फायदा उठाते हैं आतंकी और भारत आकर होती है आतंकी हमलों के लिए रेकी.
इस बीच 26/11 को लेकर जिंदाल के खुलासों पर पाक को यकीन नहीं है, वो तो कहता है कि और सबूत चाहिए. मुंबई पर अब तक के सबसे खौफनाक आतंकी हमले में हाफिज सईद के हाथ होने के सबूत पुराने हो गए लेकिन पाकिस्तान ने कभी भी उन सबूतों पर भरोसा नहीं किया. जमाद-उद-दावा चीफ के खिलाफ पाकिस्तान हमेशा और सबूत की मांग करता रहा.
26/11 के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने ये झूठ बोलता रहा है कि मुंबई पर हमले में उसका कोई हाथ नहीं लेकिन अबु जिंदाल से पूछताछ में अब ये बात भी साफ होती जा रही है कि हमले के लिए बनाए गए कंट्रोल रुम में पाकिस्तान की सेना और आईएसआई के अधिकारी भी मौजूद थे.
जाहिर है, पाकिस्तान ये सोचकर ही बैठा हुआ है कि चाहे भारत कितनी भी जांच कर ले, सबूत जुटा ले लेकिन वो उन्हें बिल्कुल नहीं मानेगा. ऐसे में आतंक के खिलाफ लड़ने के उसके सारे ही वादे बेपर्दा हो रहे हैं.