सोनाक्षी सिन्हा ने यह माना है कि वे इतनी बोल्ड नहीं कि वे आइटम सॉंग कर सके. हालांकि सोनाक्षी ने यह भी कहा कि अगर उन्हें सही तरह से प्रस्तुत किया गया तो आइटम गर्ल का अवतार धरने से कोई परहेज नहीं है.
सोनाक्षी ने कहा, 'मुझे अब तक आइटम सॉंग करने के लिए ऑफर नहीं मिला है. लेकिन मौका मिला तो इससे परहेज नहीं करूंगी.'
गौरतलब है कि इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा अपने फिल्म 'राउडी राठौर' के प्रमोशन में जुटी हुईं.
फिल्म 'राउठी राठौर' के 'छम्मक छल्लो छैल छबिली' गाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि यह आइटम सॉंग नहीं है. यह गाना शादी के माहौल में फिल्माया गया है. जो फिल्म के स्क्रिप्ट की मांग थी.