scorecardresearch
 

मैं हिंदी अभिनेत्री हूं, बॉलीवुड की नहीं: ऋचा

फिल्म 'ओए लकी, लकी ओए' से शोहरत बटोरने वाली ऋचा चड्ढा खुद को हिंदी फिल्म अभिनेत्री मानती हैं, उन्हें बॉलीवुड का कहलना पसंद नहीं.

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा

Advertisement

फिल्म 'ओए लकी, लकी ओए' से शोहरत बटोरने वाली ऋचा चड्ढा खुद को हिंदी फिल्म अभिनेत्री मानती हैं, उन्हें बॉलीवुड का कहलना पसंद नहीं.

ऋचा ने कहा कि मुझे बॉलीवुड शब्द पसंद नहीं है. मैं बॉलीवुड अभिनेत्री कहलाना पसंद नहीं करूंगी. मैं हिंदी फिल्म अभिनेत्री के तौर पर जाना जानी चाहती हूं. ऐसा कहकर मैं बॉलीवुड को चुनौती नहीं देना चाहती लेकिन यह मेरी दलील है कि हम सिर्फ हिंदी बॉलीवुड कहें क्योंकि कहीं हॉलीवुड भी है.

ऋचा अच्छी तरह जानती हैं कि उनकी इस विचारधारा पर चर्चा का बाजार गर्म हो जाएगा. ऋचा मानती हैं कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वह उस फिल्म जगत का हिस्सा हैं, जो हॉलीवुड को प्रतिस्पर्धा दे रहा है.

ऋचा ने कहा कि हम ही एक ऐसा फिल्म उद्योग हैं, जिसके पास हॉलीवुड के सामने खड़े होनी की ताकत है. आप यूरोप जाएंगे तो देखेंगे कि वहां सिनेमा का बुरा हाल है. जापान और चीन, जहां भी जाएंगे तो पाएंगे कि हॉलीवुड के कारण सिनेमा का काफी विकास हुआ है.

Advertisement

ऋचा ने कहा कि हम बड़े बजट की महंगी फिल्में बना सकते हैं और इसी कारण मुझे हिंदी फिल्म जगत पर गर्व है. हम फिल्म निर्माण को लेकर काफी अच्छी स्थिति में हैं. अगर 'राउडी राठौर' और 'एवेंजर' एक साथ रिलीज होंगे तो हर हाल में 'राउडी राठौर' ही अच्छा व्यवसाय करेगी.

Advertisement
Advertisement