scorecardresearch
 

चिंता ना करें, मैं ठीक हूं: अन्‍ना हजारे

एक स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं हों और कुछ दिनों में ही वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

Advertisement

एक स्थानीय अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं हों और कुछ दिनों में ही वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. हालांकि उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने तक अनशन नहीं करने की सलाह दी है.

तबियत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती हजारे ने कहा कि वह अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं. संचेती अस्पताल में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं हों और उन्हें कम से कम एक महीने तक अनशन नहीं करने की सलाह दी गयी है.

हजारे को शनिवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी तबियत में काफी सुधार हुआ है और वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं.

Advertisement

हजारे ने कहा कि कुछ ही दिनों में मैं पूरी तरह से ठीक हो जाउंगा. मेरे बारे में चिंता नहीं कीजिए. मैं अपने सभी देशवासियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे चिंता नहीं करें. मेरी तबियत बहुत खराब नहीं है. उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने कहा कि उन्हें पूर्ण आराम की जरूरत है और उनके सहयोगियों को उन्हें परेशान नहीं करने की सलाह दी गयी है.

डा. पराग संचेती ने कहा कि छाती में संक्रमण का इलाज चल रहा है और उन्हें कम से कम एक हफ्ते तक अस्पताल में रहने की जरूरत होगी. हजारे के सचिव सुरेश पठारे ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और लेकिन डाक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है. हजारे टीम के प्रमुख सहयोगी अरविन्द केजरीवाल सोमवार को हजारे से मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement