क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने पाकिस्तान के सैन्य बलों को बजट आवंटन के लेखा परीक्षण (ऑडिट) की मांग की ताकि देश के संसाधनों का प्रभावी प्रयोग सुनिश्चित किया जा सके.
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के विवेकाधीन कोषों का भी लेखा परीक्षण होना चाहिए.
वित्त वर्ष 2012-13 के बजट को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने सैन्य बलों को बड़ा बजट आवंटित करने के लिए सरकार की आलोचना की.