चीन की राजधानी बीजिंग में इस सप्ताह होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भारत और चीन द्विपक्षीय सम्बंधों पर बातचीत करेंगे. साथ ही उनके बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम विवाद पर भी चर्चा होगी.
छह देशों का एससीओ सम्मेलन छह-सात जून को होने वाला है, जिसमें भाग लेने के लिए विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा मंगलवार को बीजिंग रवाना होंगे.
एससीओ में रूस, चीन के साथ-साथ मध्य एशिया के कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान तथा तजाकिस्तान देश शामिल हैं. भारत को एससीओ में इस वक्त पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है और यह इसकी पूर्ण सदस्यता चाहता है, लेकिन एससीओ सम्मेलन में इसकी सदस्यता के विस्तार पर चर्चा होने की सम्भावना नहीं है.