भारत में पहली बार आयोजित हो रही फार्मूला वन रेस के लिये दो हजार करोड़ रूपये के लागत से बनाये गये बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर यहां पहली बार इसमें भाग लेने वाली कारों ने ट्रैक का जायजा लिया. इस सर्किट पर 30 अक्तूबर से फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री का आयोजन किया जायेगा.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट 5.4 किमी लंबा है जो 875 एकड़ में फैला हुआ है. इस ट्रैक पर करीब 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली फार्मूला वन रेस एक मिनट 27 सेकेंड में एक लैप पूरा कर सकेंगी, रेस में कुल 60 लैप होंगे.
इस मौके पर भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लबों के महासंघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष विकी चंडोक भी मौजूद थे, जिसमें इंडियन ग्रां प्री का थीम सांग ‘हाथों में हाथ दे दो’ भी लांच किया गया.
इस थीम सांग में बालीवुड और इंडीपाप गायक लेसली लुईस, केके, लकी अली और दलेर मेंहदी ने अपनी आवाज दी है. भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन ने इस ट्रैक को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ट्रैक बताते हुए कहा कि मैंने दुनिया के करीब करीब सभी फार्मूला वन ट्रैक पर कार चलायी है लेकिन मुझे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट सबसे अच्छा लगा.
इस सर्किट पर विश्वस्तरीय सुविधायें मौजूद हैं और दुनिया भर की अब तक की फार्मूला वन रेस की सुविधाओं को देखने के बाद इन्हें उच्च स्तर की बनाया गया है.
चंडोक ने इस सर्किट के भविष्य में इस्तेमाल के बारे में कहा कि सर्किट का अच्छी तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए और निश्चित रूप से फार्मूला वन रेस के बाद राष्ट्रीय रेसिंग प्रतियोगितायें इस पर आयोजित की जायेंगी. भारतीयों के लिये अपना ट्रैक होगा जिससे उनका हौसला बढ़ेगा.
गौड़ ने फार्मूला वन रेस के दौरान सुरक्षा के बारे में कहा कि सुरक्षा शीर्ष स्तर की होगी जिसके बारे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर सहयोग से काम करेंगे. रेस के दौरान करीब 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे.
किसानों द्वारा किये जा रहे धरने और आंदोलन संबंधी सवाल के जवाब में गौड़ ने कहा कि हमने सभी के सहयोग के बाद यह ट्रैक बनाया है जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मदद से पूरा काम किया गया है. सभी की रजामंदी और सहयोग से इस ट्रैक को बनाया है.