scorecardresearch
 

इंडियन मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शकील को लखनऊ के निकट से दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक दल ने पकड़ा.

Advertisement
X

इंडियन मुजाहिद्दीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शकील को लखनऊ के निकट से दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक दल ने पकड़ा.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक यह संदिग्ध आतंकवादी युवकों को गुमराह करने के काम में लगा हुआ था ताकि उन्हें इस संगठन से जोड़ा जा सके. कहा जा रहा है कि शकील दिल्ली पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए एक अन्य संदिग्ध आतंकी बशीर का नजदीकी रिश्तेदार है.

दिल्ली पुलिस की ओर से इस साल आईएम के चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. बीते साल नवंबर में पूरे देश से आईएम के छह संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था.

बीते 26 मार्च को पुलिस ने असदुल्ला रहमान उर्फ दिलकश (20) को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी दिल्ली के करावल नगर इलाके से की गई थी और उसके पास से एक किलोग्राम विस्फोटक तथा एक डेटोनेटर बरामद किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement