पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर प्रणब मुखर्जी को बधाई देते हुए क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बढ़ाने के लिए भारत के साथ सहयोग करने की पाकिस्तान की इच्छा प्रकट की.
जरदारी ने बुधवार को प्रणब को भेजे संदेश में कहा, 'पाकिस्तान के लोगों एवं मेरी तरफ से भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर आप को हार्दिक बधाई.'
जरदारी ने अपने संदेश में भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के सम्बंध बनाने एवं सहयोग करने के लिए पाकिस्तान की सरकार एवं लोगों की सच्ची इच्छा के प्रति प्रणब को आश्वस्त किया.
पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, 'दोनों देशों के लिए यह अब जरूरी हो गया है कि शांति, स्थिरता एवं सम्पन्नता बढ़ाने एवं वार्ता के द्वारा मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रयास करें.'