सानिया मिर्जा ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह का कदम दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारने में मदद कर सकता है.
सानिया ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लोग निश्चित रूप से इसे पंसद करेंगे. दोनों टीमों के बीच मोहाली में हुए क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में भी आप यही देख सकते हो.’
वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच हुए महामुकाबले की तस्वीरें
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. इस मैच के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक साथ बैठक मैच देख रहे थे, यह काफी अच्छा है.’
सानिया ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता. मैं बता रही हूं कि इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरी शादी किसी भारतीय से हुई या फिर पाकिस्तानी व्यक्ति से.’
सानिया की शादी पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई थी और उन्होंने खिलाड़ी से शादी करने के कुछ फायदे भी बताये.
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी से शादी करना कई तरीकों से बेहतर है. आपको बहुत सारी चीजों को समझाना नहीं पड़ता. आपको यह नहीं समझाना पड़ता कि दबाव क्या है.’