scorecardresearch
 

भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज दिसंबर में

पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम भारत के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी. 3 मैचों की यह वनडे सीरीज इसी साल दिसंबर के महीने में भारत में खेली जाएगी.

Advertisement
X
अफरीदी और धोनी
अफरीदी और धोनी

भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से क्रिकेट सीरीज खेला जाएगा. भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध पांच साल के बाद फिर से शुरू होने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने पड़ोसी देश की टीम को दिसंबर में तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये आमंत्रित करने का फैसला किया है.

Advertisement

वर्ष 2008 मुंबई आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते खत्म हो गये थे और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा हाल के महीनों में बीसीसीआई को मनाने के कई प्रयास किये जा चुके हैं. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने यहां कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा, ‘सरकार सैद्धांतिक रूप से पाकिस्तानी टीम की मेजबानी के लिये तैयार है.’ पीसीबी ने इससे पहले प्रस्ताव दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है या फिर उनके साथ तटस्थ स्थल में खेल सकती है.

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरू होने की कवायद को तब बल मिला जब दोनों देशों के विदेश सचिव ने जोर दिया कि दोनों देशों के बीच खेल रिश्ते मजबूत होने चाहिए.

संबंधों में कड़वाहट इससे पहले ही कम होनी शुरू हो गयी थी जब बीसीसीआई ने पाकिस्तान की घरेलू ट्वेंटी20 चैम्पियन टीम सियालकोट स्टालियंस को इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो रहे चैम्पिंयस लीग ट्वेंटी20 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया था.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला नवंबर 2007 में खेली गयी थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से परास्त किया था. इसके बाद दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली गयी, हालांकि दोनों टीमें कई टीमों के टूर्नामेंट जैसे विश्व कप में एक दूसरे के आमने सामने हुई थी.

इस तीन मैचों की श्रृंखला का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है. वनडे मैच चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली में खेले जाएंगे जबकि दो ट्वेंटी20 मैचों की मेजबानी बेगंलूर और अहमदाबाद करेंगे.

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी थी और पाकिस्‍तान में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद कोई भी विदेशी टीम पाकिस्‍तान में क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं थी.

Advertisement
Advertisement