भारत और अमेरिका ने रणनीतिक वार्ता के सभी पहलुओं में महिला सशक्तीकरण के मुद्दों को शामिल करने पर सहमति जताई है. दोनों देशों के बीच यह सहमति न्यूयार्क में हुई भारत-अमेरिका महिला सशक्तीकरण वार्ता के दौरान बनी.
वार्ता की अध्यक्षता केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव नीला गंगाधरन और अमेरिकी विदेश विभाग में विश्वभर में महिलाओं से जुड़े मुद्दों की दूत मिलान वरवीर ने संयुक्त रूप से की.
उन्होंने न्यूयार्क में महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग की 56वीं बैठक में शिरकत की. गंगाधरन और वरवीर ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण, उनकी राजनीतिक भागीदारी, बचपन में उनकी शिक्षा तथा उनमें कौशल विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा की.
अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, 'गंगाधरन और वरवीर ने इस पर सहमति जताई कि महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों को भारत-अमेरिका रणनीति वार्ता के सभी पहलुओं में शामिल किया जाना चाहिए.'