भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉनी आयरलैंड स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट जीत लिया है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रखे गए 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान उन्मुक्त चंद के नाबाद 111 और समित पटेल के नाबाद 62 रनों की बदौलत 47.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर मैच जीत लिया.
यह तीसरा मौका है जब भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. इससे पहले, भारत ने वर्ष 2002 में मोहम्मद कैफ की अगुआई में पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता था जबकि 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस पर कब्जा किया था.
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नही रही और उसके चार बल्लेबाज 38 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे जिनमें विकेट कीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन (शून्य), कैमरन बैनक्रॉफ्ट (2), कुर्टिस पैटरसन (16) और मेयरिक बुकानन (12) के विकेट शामिल थे.
इसके बाद ट्रेविस हेड ने 37 रन बनाए जबकि एश्टन टर्नर 43 रन बनाकर आउट हुए. एलेक्स ग्रेगॉरी चार रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि जोएल पेरिस खाता खोले बगैर रन आउट हुए. गुरिंदर संधू 10 रन पर नाबाद लौटे. भारत की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे अधिक चार विकेट झटके जबकि रविकांत सिंह और बाबा अपराजित के खाते में एक-एक विकेट गया.