हरफनमौला युसूफ पठान की अगुवाई में निचले क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रोमांचक तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढत बना ली. तीसरे एक दिवसीय मैच का स्कोर.
दक्षिण अफ्रीका को 49.2 ओवर में 220 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.2 ओवर में आठ विकेट पर 223 रन बनाये.
भारत ने एक समय पांच विकेट 93 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद पठान ने सुरेश रैना (37) के साथ छठे विकेट के लिये 75 रन जोड़कर भारत को मैच में लौटाया. अपनी ख्याति के अनुरूप पठान ने 50 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन की आक्रामक पारी खेली.
पठान 40वें ओवर में आउट हुए तब भारत को 38 रन और चाहिये थे. ऐसे में हरभजन सिंह (23) और जहीर खान ने आठवें विकेट के लिये 26 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. पिछले कुछ अर्से से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हरभजन ने जहीर के आउट होने के बाद आशीष नेहरा के साथ मिलकर विजयी रन बनाये.
हरभजन 25 गेंद में 23 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने वेन परनेल और मोर्कल को छक्के भी जड़े.
{mospagebreak} इससे पहले भारत की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय तीसरे ही ओवर में डेल स्टेन का शिकार हो गए. उस समय स्कोर बोर्ड पर चार ही रन टंगे थे. इसके बाद विराट कोहली (28) और रोहित शर्मा (23) ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन जोड़े. इस साझेदारी को मोर्कल ने तोड़ा और कोहली विकेट के पीछे एबी डिविलियर्स को कैच देकर लौटे.
विश्व कप के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने गए शर्मा को भी मोर्कल ने पवेलियन भेजा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांच रन बनाकर जोहान बोथा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. वहीं पिछले मैच में अर्धशतक जमाने वाले युवराज सिंह (16) अच्छी शुरूआत के बावजूद टिक नहीं सके और जेपी डुमिनी ने उन्हें पगबाधा आउट किया. भारत की आधी टीम 93 रन पर पवेलियन लौट गई थी.
इससे पहले डुमिनी (52) और पहला मैच खेल रहे फाफ डु प्लेसिस (60) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी बल्लेबाजी पावरप्ले में जबर्दस्त वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 220 रन पर समेट दिया.
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 79 गेंद पर 43 रन बनाये. इसके बाद डुमिनी और डु प्लेसिस ने पांचवें विकेट के लिये 125 गेंद में 110 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला. एक समय मेजबान के चार विकेट 90 रन पर उखड़ चुके थे.
{mospagebreak} दक्षिण अफ्रीकी पारी का आकषर्ण हालांकि भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. जहीर (43 रन देकर तीन विकेट) और मुनाफ पटेल (42 रन देकर दो) ने नयी गेंद संभालते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये काफी मुश्किलें पैदा की.
आफ स्पिनर हरभजन ने भी 23 रन देकर दो विकेट लिये. जहीर और मुनाफ ने डैथ ओवरों में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49.2 ओवर में समेट दिया.
आखिरी बल्लेबाजी पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 25 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिये. आखिरी दस ओवरों में दक्षिण अफ्रीका ने 48 रन बनाये और छह विकेट गंवा दिये.
जहीर ने पहले ही ओवर में जबर्दस्त स्विंग का प्रदर्शन करते हुए स्मिथ केा कई बार बीट किया. दूसरे ओवर में वह पगबाधा की जोरदार अपील पर बाल बाल बचे. टीवी रिप्ले से स्पष्ट था कि गेंद स्टम्प पर लग रही थी. भारत को पहली सफलता जहीर ने सातवें ओवर में दिलाई जब हाशिम अमला (16) बोल्ड हो गए. अमला कवर्स पर खेलने के प्रयास में चूके और गेंद उनका आफ स्टम्प उड़ा ले गई. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12वें ओवर में हरभजन को गेंद सौंपी जिन्होंने पहले ही ओवर में स्मिथ को परेशान किया. दूसरे ओवर में उन्होंने कोलिन इंगराम (10) को पवेलियन भेज दिया.
{mospagebreak} इंगराम ने विराट कोहली को स्लिप में कैच थमाया. मेजबान ने इसके बाद डिविलियर्स (16) और स्मिथ के विकेट जल्दी गंवा दिये.
घायल सचिन तेंदुलकर की जगह खेल रहे युसूफ पठान ने पहले ही ओवर में डिविलियर्स को पवेलियन भेजा जिनका लांग आन पर शानदार कैच जहीर ने लपका. इसके बाद हरभजन ने स्मिथ को आउट किया जो स्वीप शाट खेलने के प्रयास में दूसरी स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे.
डुमिनी और डु प्लेसिस ने इसके बाद 100 से अधिक रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाला. दोनों ने कोई जोखिम लेने से बचते हुए इक्के दुक्के रन लिये.
दक्षिण अफ्रीका ने 45वें ओवर में आखिरी बल्लेबाजी पावरप्ले लिया लेकिन डु प्लेसिस और डुमिनी उस समय आउट हो गए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. डु प्लेसिस को मुनाफ ने कोहली के हाथों लपकवाया जबकि डुमिनी को जहीर ने अगले ओवर में आउट किया. इसके बाद कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) मुरली विजय, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, जहीर खान, आशीष नेहरा.
दक्षिण अफ्रीका: ग्रीम स्मिथ, जोहान बोथा, एबी डी विलियर्स, हाशिम अमला, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल, जीन पॉल डुमनी, वायने पार्नेल, लोनवाबो सोतसोबे, कोलिन इंग्राम, फेफ डू प्लेसिस.