scorecardresearch
 

भारत ने दर्ज की विंडीज पर लगातार दूसरी जीत

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बारिश के बाद 37 ओवर में मिले 183 रनों के लक्ष्‍य को आसानी से 33.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

Advertisement
X

Advertisement

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बारिश के बाद 37 ओवर में मिले 183 रनों के लक्ष्‍य को आसानी से 33.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

बारिश ने दो बार खेल में बाधा पहुंचायी जिससे दो घंटे का खेल खराब हुआ और डकवर्थ लुईस पद्धति से भारत को जीत के लिये 37 ओवर में 183 रन का लक्ष्य मिला. बारिश की बाधा तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिये थे, इस समय विराट कोहली ने 50 रन और पार्थिव पटेल ने 42 रन बना लिये थे और इससे उन्हें अगले 15 ओवर में 83 रन बनाने थे. जिसके बाद कोहली और पार्थिव दोनों में मैदान पर डटकर खेलते हुए 120 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को लक्ष्‍य के नजदीक पहुंचा दिया.

Advertisement

हांलाकि पार्थिव 56 अर्धशतक जमाने के बाद मार्टिन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए लेकिन कोहली और रैना ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से खेलते हुए 45 रनों जोड़ते हुए टीम इंडिया की जीत को सुनिश्‍चित कर दिया. भारत को जीत के लिए जब 10 रनों की दरकार थी तब बिशो ने कोहली 81 को पोलार्ड के हाथों कैच कराते हुए पवेलियन वापस भेज दिया. रोहित शर्मा 7 और रैना 26 ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को आसानी से लक्ष्‍य हासिल कराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

इससे भारतीय कप्तान सुरेश रैना ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. लेग स्पिनर अमित मिश्रा के 31 रन पर चार विकेट से वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन ही बना सकी. भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 का विकेट गंवा दिया. इसके बाद पार्थिव पटेल और विराट कोहली ने मिलकर खेलते हुए 10.4 ओवर में टीम को 50 रन पूरे कराये. बारिश की बाधा के कारण कुछ देर तक खेल रोकना पड़ा था. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने आराम से खेलते हुए दूसरे विकेट के लिये 100 रन जोड़ लिये थे. इसके बाद बारिश के कारण एक घंटे से ज्यादा का खेल रूका रहा.

Advertisement

इससे पहले मेजबान टीम की तरफ से रामनरेश सरवन और लेंडिल सिमन्स ने अर्धशतक बनाये. वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाये.मध्यक्रम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जिससे टीम इंडिया ने मैच में वापसी की. सरवन (56) ने सिमन्स (53) के साथ दूसरे विकेट के लिये 67 रन की भागीदारी निभायी तथा मालरेन सैमुअल्स (36) के साथ तीसरे विकेट के लिये 51 रन जोड़कर अच्छी नींव रखी. लेकिन मिश्रा के जल्दी जल्दी तीन विकेट निकालकर वेस्टइंडीज की पारी में ब्रेक लगाये.

मिश्रा ने 42वें ओवर में किरोन पोलार्ड (0) को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने 44वें ओवर में लगातार गेंदों पर ड्वेन ब्रावो (8) और कार्लटन बॉ को आउट कर वेस्टइंडीज का स्कोर 192 पर चार विकेट से 197 पर सात विकेट कर दिया. मुनफ पटेल ने 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. उन्होंने 49वें ओवर में चार गेंदों में देवेंद्र बीशू (0) और रवि रामपाल (14) का विकेट चटकाकर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कप्तान डेरेन सैमी 19 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेलकर तेजी से रन जुटाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. यूसुफ पठान ने 51 रन देकर दो विकेट हासिल किये.

Advertisement

भारतीय कप्तान सुरेश रैना ने क्वींस पार्क ओवल में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने अपने शीर्ष क्रम के बेहतर प्रदर्शन से 36 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बना लिये थे लेकिन सरवन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह लय खो बैठी और भारतीय गेंदबाजों के सामने उबर नहीं सकी. मिश्रा की लेग ब्रेक ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया जिसके बाद वेस्टठंडीज ने अंतिम नौ ओवर में 48 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये.

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज सिमन्स और किर्क एडवर्डस (25) ने 13वें ओवर तक 57 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की. मिश्रा ने भारत को पहला विकेट एडवर्डस के रूप में दिलाया. सिमन्स ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए मिश्रा की गेंद पर मिडविकेट पर शानदार छक्का जड़ा और इसके बाद पठान की गेंद पर भी छह रन बनाकर 25वें ओवर तक अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. सिमन्स ने 27वें ओवर में आउट होने से पहले सरवन के साथ 67 रन की भागीदारी निभायी.

सरवन और सैमुअल्स ने भी अच्छी तरह रन जुटाना जारी रखा. सरवन ने प्रवीण कुमार की गेंद पर चौका जड़कर अपना 37वां वनडे अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन मुनाफ पटेल की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग में खड़े मिश्रा को कैच दे बैठे.

Advertisement
Advertisement