भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जबकि टीम के उनके साथियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए यह जुर्माना लगा है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम पर श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को हंबनटोटा में पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.’
भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था. मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने धोनी पर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जबकि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगा.
धोनी और टीम इंडिया पर यह जुर्माना आईसीसी की संहिता के नियम 2.5.1 के उल्लंघन पर लगाया गया है. अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद यह फैसला किया गया और जुर्माना लगाया गया.
भारत ने यह मैच 21 रन से जीता.