scorecardresearch
 

सीमा पर सुरंगः भारत ने दर्ज कराया लिखित विरोध

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिली सुरंग मामले में भारत ने लिखित विरोध दर्ज करा दिया है. भारत ने पाकिस्तान रेंजर्स को नोट सौंप दिया है.

Advertisement
X
भारत पाकिस्तान
भारत पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिली सुरंग मामले में भारत ने लिखित विरोध दर्ज करा दिया है. भारत ने पाकिस्तान रेंजर्स को नोट सौंप दिया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान सीमा के ठीक पास भारतीय अधिकारियों को एक 400 मीटर लंबी सुरंग मिली थी. ये सुरंग भारत और पाकिस्तान की सीमाओं के बीच लगाई गई कंटीली तारो के 25 फीट नीचे मिली और इसमें ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए दो इंच की पाईप डाली गई थी.

चिलायारी सैन्य चौकी के नजदीक इस निर्माणाधीन सुरंग के पता चलने की पुष्टि सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसरार खान और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने की.

उस जगह की जांच करने के लिए जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तब उन्होंने जमीन धंसने की वजह जानने के लिए वहां पर खुदाई शुरु कर दी. खुदाई के दौरान वो ये देखकर हैरान रह गए कि वहां असल में एक 400 मीटर लंबी सुरंग बनी हुई है.

ये सुरंग तीन फीट गहरी और तीन फीट चौड़ी है और ये भारत के चिलायारी बीओपी से पाकिस्तान के नुंबिरायल बीओपी के बीच पाई गई है.

Advertisement

पाकिस्तान की चौकी लेंब्रियाल और भारतीय चौकी चिलायारी के बीच सिर्फ 500 मीटर की दूरी है. ये पूरा इलाका जंगलों से घिरा है जिस कारण कई बार सीमा सुरक्षा बल को उस इलाके में हो रही गतिविधियों पर नजर रखना मुश्किल हो जाता है.

भारत की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीआईजी एन जामवाल ने बताया, 'खुदाई के दौरान 10-15 फीट तक तो हमें कुछ मिला नहीं, लेकिन 20-25 फीट तक जब हम पहुंचे हैं तो हमें एक सुरंग जैसी जगह मिली जो पाकिस्तान की तरफ से भारत की ओर आ रही है.'

उनका कहना था, "भारत में ये किस जगह जाकर खुलती है इसका पता अभी नहीं चल पाया है. हमने सेना, नागिरकों और पुलिस की मदद से पूरे इलाके को छान मारा है लेकिन अभी तक भारत की तरफ इसका मुंह नहीं मिल पाया है.'

Advertisement
Advertisement