पहली इंडियन ग्रां प्री का बुखार राष्ट्रीय राजधानी पर चढ़ता जा रहा है और देश के खेल जगह ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का खुले दिल से स्वागत किया है.
खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले निशानेबाज गगन नारंग से टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, दिग्गज फुटबालर बाइचुंग भूटिया से अनुभवी गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और स्टार हाकी खिलाड़ियों अजरुन हलप्पा और तुषार खांडेकर, सभी का मानना है कि खेल स्थल के रूप में भारत की छवि को फायदा पहुंचेगा और देश से नरेन कार्तिकेयन और करूण चंडोक जैसे और अधिक ड्राइवर निकलेंगे. इन सभी खिलाड़ियों ने एक सुर में कहा कि जहां तक मोटरस्पोर्ट्स का सवाल है तो यह देश में सर्वश्रेष्ठ चीज है.
ये सभी खिलाड़ी भले ही अपनी खेल वयस्तताओं के कारण ग्रेटर नोएडा में रेस देखने नहीं जा पायें लेकिन सभी 30 अक्तूबर को होने वाली रेस के लिए घरेलू टीम फोर्स इंडिया और देश के पहले फार्मूला वन ड्रावइर नरेन कार्तिकेयन का समर्थन कर रहे हैं. नारंग को खुशी है कि लोगों को फार्मूला वन के स्टार ड्राइवरों को देखने का मौका मिलेगा.
इस दिग्गज निशानेबाज ने कहा कि यह काफी अच्छी खबर है कि फार्मूला वन इस सप्ताहांत भारत में पदार्पण कर रहा है. राष्ट्रमंडल खेलों के बाद यह भारत में आने वाली सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता है. मैं काफी खुश हूं. हम भारतीयों के लिए स्टार ड्राइवरों को देखने का यह बेहतरीन मौका है.