भारतीय टीम ताजा जारी सालाना आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग तालिका में एक पायदान के नुकसान से पांचवें स्थान पर रही. एक साल पहले इस समय टीम इंडिया दुनिया की नंबर एक टीम थी.
भारतीय टीम ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
पाकिस्तानी टीम गुरूवार को श्रीलंका (छठे स्थान) में समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 0-1 की शिकस्त के बावजूद चौथे स्थान पर पहुंचकर महेंद्र सिंह धोनी को पांचवें स्थान पर खिसकाने में सफल रही.
इंग्लैंड 122 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष टेस्ट टीम है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
दक्षिण अफ्रीका भले ही तीसरे स्थान पर खिसक गयी हो लेकिन अब भी उसके पास 19 जुलाई से ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करने से शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका है.
वेस्टइंडीज (आठवें स्थान) की टीम न्यूजीलैंड से नीचे खिसक गयी है जो सातवें स्थान पर पहुंच गयी है.