भारत ने गुरुवार को लम्बे समय से प्रतीक्षारत अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण कर इतिहास रच दिया. अग्नि-5 लम्बी दूरी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 5,000 किलोमीटर से भी दूर के लक्ष्य को निशाना बना सकती है.
इस परीक्षण के साथ ही भारत उन देशों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गया है जो पहले से ही इस क्षमता से सम्पन्न हैं. अमेरिका, रूस, फ्रांस व चीन के बाद भारत ऐसा पांचवां देश है जिसके पास इस तरह की मिसाइल है. ओडिशा के भद्रक जिले के व्हीलर द्वीप से यह परीक्षण किया गया.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख वी.के. सारस्वत ने यहां परीक्षण स्थल पर संवाददाताओं के बताया कि मिसाइल परीक्षण गुरुवार सुबह 8.07 बजे हुआ. सारस्वत ने कहा, 'भारत आज एक ऐसा राष्ट्र बन गया है जिसने लम्बी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का डिजाइन बना, उसका विकास व उत्पादन कर अपनी क्षमताओं को सिद्ध किया है. अब भारत मिसाइल शक्ति बन गया है.
तीन चरणों वाली अग्नि-5 मिसाइल की पूरी क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन हुआ. मिशन से सम्बंधित सभी उद्देश्य व परिचालन लक्ष्य हासिल हुए हैं.' अग्नि-5 को सशस्त्र बलों में शामिल किए जाने से पहले उसे परीक्षणों की एक श्रृंखला से गुजारा जाएगा. लेकिन यह मिसाइल भारत को दक्षिण एशिया के दूरस्थ लक्ष्यों को निशाना बनाने की क्षमता प्रदान करती है.