scorecardresearch
 

अमेरिका से हेडली के प्रत्यर्पण पर चर्चा होगी: चिदम्बरम

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से बात करेगी.

Advertisement
X
डेविड कोलमैन हेडली
डेविड कोलमैन हेडली

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका से बात करेगी.

Advertisement

सरकार ने 26/11 हमले के संदिग्धों के सम्बंध में हेडली के प्रत्यर्पण को अगला तार्किक प्रश्न बताया. कथित तौर पर 2008 के हमले से पहले हेडली ने मुम्बई आकर विभिन्न स्थलों जायजा लिया था. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें कुछ अमेरिकी भी थे.

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने अपने मंत्रालय के बारे में मासिक जानकारी देने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मेरे ख्याल से अगला सवाल यह है कि क्या हम हेडली से सम्पर्क कर पाएंगे, क्या उसे भारत प्रत्यर्पित किया जा सकेगा. इन मुद्दों पर अमेरिका से बात की जाएगी.'

गौरतलब है कि हेडली को अमेरिका में दोषी ठहराया जा चुका है, उसकी सजा लम्बित है.

Advertisement
Advertisement