scorecardresearch
 

अहमदाबाद टेस्ट पहला दिनः भारत ने बनाए चार विकेट पर 323 रन

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 98 और युवराज सिंह 24 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 98 और युवराज सिंह 24 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Advertisement

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की.

गंभीर के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, जिन्हें स्पिनर ग्रीम स्वान ने 45 रन के निजी योग पर बोल्ड किया. सहवाग को स्वान ने अपना दूसरा शिकार बनाया.

स्वान ने सहवाग को 117 रन के निजी योग पर बोल्ड किया. सहवाग ने सहवाग ने 91 गेंदों पर टेस्ट करियर का 23वां शतक लगाया. उन्होंने 117 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का लगाया. सहवाग ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े.

अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें 13 रन के निजी योग पर स्वान ने समित पटेल के हाथों कैच कराया. तेंदुलकर ने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े.

Advertisement

भारत को चौथा झटका भी स्वान ने दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली महज 19 रन बनाकर स्वान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह ने पुजारा के साथ मिलकर अभी तक 40 रन जोड़ लिए हैं. पुजारा अपने दूसरे टेस्ट शतक से महज 2 रन पीछे 98 रनों पर खेल रहे हैं जबकि युवी ने अभी तक 24 रन बना लिए हैं.

धोनी ने कदमों से कैसे नापी दुनिया...

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में युवराज सिंह की टेस्ट टीम में वापसी हुई हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जहीर खान और उमेश यादव के कंधों पर है. हरभजन सिंह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने से चूक गए हैं.

सचिन की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी

वहीं इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है. अनफिट होने की वजह तेज गेंदबाज स्टीवन फिन यह मुकाबला नहीं खेलेंगे. स्पिन गेंदबाज समित पटेल को ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.

सचिन तेंदुलकर पर विशेष

इस श्रृंखला का रुख क्या होगा यह कहना मुश्किल है लेकिन दोनों कप्तान अपेक्षित शुरुआत चाहेंगे. महेंद्र सिंह धोनी जहां अपनी कप्तानी पर उठ रही ऊंगुली को नीचे करने के लिए जीत के साथ शुरुआत चाहेंगे वहीं कुक के सामने स्ट्रॉस की विदाई के बाद एक कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.

Advertisement

मैच के लिए टीम इस प्रकार है..

भारतः वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, चितेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर , विराट कोहली, युवराज सिंह , महेंद्र सिंह धोनी , आर अश्विन, जहीर खान, उमेश यादव और प्रज्ञान ओझा.

इंग्लैंडः एलियस्टर कुक, निक कॉम्पटन, जोनाथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, इयान बेल, समित पटेल, मैट प्रायर, स्टुअर्ट ब्रॉड, टिम ब्रेसनन, ग्रेम स्वान और जेम्स एंडरसन.

Advertisement
Advertisement