scorecardresearch
 

जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी तो वहीं मेजबान टीम का इरादा होगा जीत के साथ वापसी का. पहला और तीसरा वनडे जीत टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुई है.

Advertisement
X
भारत बनाम लंका
भारत बनाम लंका

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी तो वहीं मेजबान टीम का इरादा होगा जीत के साथ वापसी का.

Advertisement

पहला और तीसरा वनडे जीत टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुई है. पिछला मुकाबला जीत आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम आर.प्रेमदासा स्टेडियम में चौथे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर ने पिछले मुकाबले में 101 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली थी जबकि सुरेश रैना (नाबाद 65) और इरफान पठान (नाबाद 34) मध्यक्रम में सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में सफल रहे.

विराट कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अच्छे लय में हैं, जबकि रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. रोहित पिछले मुकाबले में खाता खोले बगर पवेलियन लौट गए थे.

सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में भी रोहित कुछ खास नहीं कर सके थे. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मुकाबले से रोहित को टीम से बाहर किया जाता है या नहीं.

Advertisement

अपने पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी इस दौरे पर अब तक अपनी बारी के इंतजार में हैं. उन्हें अब तक अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला है.

तीसरे मैच के बाद गम्भीर का कहना था कि वनडे क्रिकेट में अगर भारतीय टीम लगतार जीत दर्ज करना चाहती है तो गेंदबाजों को अंतिम ओवरों में अपनी गेंदबाजी सुधारनी होगी. सीरीज के पहले और तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने 41 से 50 ओवरों के बीच में 90 और 97 रन बनाए.

कोलम्बो में भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 10 ओवरों में 95 रन लुटाए. उधर, मेजबान श्रीलंकाई टीम के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का चोट के कारण सीरीज से बाहर होना तगड़ा झटका है.

संगकारा ने पिछले मुकाबले में 73 रन बनाए थे. श्रीलंका की बल्लेबाजी कप्तान माहेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा और एंजेलो मैथ्यूज के इर्द-गिर्द रहेगी. गेंदबाजी में श्रीलंका को तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से अधिक उम्मीदे होंगी.

 

Advertisement
Advertisement