भारत ने जो आवाज उठाई थी, आज उस आवाज को एक बड़ी ताकत मिली है. अमेरिका ने भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद को अपने मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शुमार कर लिया है. 26/11 मुंबई हमलों के इस मास्टर माइंड पर अमेरिका ने 51 करोड़ रुपये का इनाम रखा है.
अमेरिका के इस कदम का भारत सरकार ने समर्थन किया है. इस खबर पर भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का कहना है कि इस कार्रवाई से पाकिस्तान और लश्कर दोनों को कड़ी चेतावनी मिल गई होगी.
कृष्णा का कहना है कि आतंक के खिलाफ उसने जो लंबे वक्त से आवाज छेड़ रखी थी, आज उस आवाज को नई ताकत मिली है. कृष्णा ने कहा कि अमेरिका और हमने आतंक के बड़े घाव झेले हैं और इसके खिलाफ जंग भी मिलकर लड़ेंगे.